बोकारो, दिसम्बर 6 -- सीमाओं पर थाना सीमा निर्धारण बोर्ड स्थापित गोमिया, प्रतिनिधि। एसपी के निर्देश पर गोमिया थाना क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी चारों सीमाओं पर थाना सीमा निर्धारण बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्डों पर थाना प्रभारी सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित किए गए हैं, ताकि क्षेत्र में आने-जाने वाले लोग आवश्यकता पड़ने पर तुरंत संपर्क कर सकें। इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में सीधे नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित करने के लिए डायल 112 भी बोर्ड पर प्रमुखता से दर्शाया गया है। थाना सीमा निर्धारण बोर्ड लगने से न केवल आमजन को पुलिस संपर्क में सुगमता होगी, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इसे जनहित में उठाया गया महत्व...