बगहा, मई 10 -- सिकटा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एसएसबी द्वारा सीमाई पगडंडी रास्तों पर निगरानी करते हुए सघन जांच की जा रही है। वहीं सिकटा-भिस्वा बॉर्डर पर राहगीरों के पहचान-पत्र एवं स्कैनर वाहन से उनके सामानों की जांच की जा रही है। वैध पहचान-पत्र नहीं दिखाने वालों को वापस होना पड़ रहा है। 47 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण बॉर्डर पर पर्याप्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। दूसरी ओर सीमा पार नेपाल के भिस्वा(नेपाल)में तैनात सशस्त्र के जवान भी पूरी मुस्तैदी से नेपाल आने जाने वालों की जांच कर रहे हैं। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांव पुरैनिया, सिकटा गांव,गाछी (पेड़), देवी मंदिर, सड़किया टोला व बुढ़गाई समेत सभी चेकपोस्ट एंव पगडंडी रास्तों पर सतर्कता के साथ निगरानी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि बुधवार को डीएम दि...