मधुबनी, फरवरी 22 -- जयनगर, एक संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल के पटना फ्रंटियर के आईजी नैयर हसनैन खान ने जयनगर बॉर्डर आउट पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने 48वीं मुख्यालय बाजार समिति वाहिनी का निरीक्षण किया तथा सभागार में सैनिक सम्मेलन में जवानों के साथ वार्ता कर उनकी समस्या से अवगत हुये। निदान का आश्वासन दिया। साथ ही जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत आईजी ने भारत-नेपाल के बीच चल रही नेपाली रेल सेवा की सुरक्षा का भी निरीक्षण किया तथा नेपाल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रेल संपर्क एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सुरक्षा मामलों की समीक्षा के दौरान भारत- नेपाल सीमा पर सुरक्षा व...