भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। राज्य के सीमाई इलाकों में स्थित थानों की नेटवर्क कनेक्टिविटी पहले से और मजबूत की जाएगी। शैडो जोन (बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र) में आने वाले थानों की पहचान करने के साथ इसकी सूची जिले के पुलिस अधीक्षक के माध्यम से तैयार की जा रही है। राज्य के सीमाई इलाकों में स्थित कई ऐसे थाना हैं, जहां नेटवर्क एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने 1 सितंबर से सभी थानों के मोबाइल नंबरों में बदलाव किया है। ताकि मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। पुलिस मुख्यालय विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में कमजोर नेटवर्क वाले थाना को चिह्नित कर नेटवर्क को मजबूत करेगा, ताकि विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। भागलपुर, बांका, जमुई, लख...