देहरादून, दिसम्बर 18 -- गोपेश्वर। चमोली जिले के सीमांत मेहर गांव में लगी आग पर फायर सर्विस, आईटीबीपी, आर्मी और बीआरओ ने संयुक्त कार्रवाई से पाया गया काबू। बुधवार की रात्रि में लगभग 9 बजे सीमांत मेहर गांव में अचानक लगी भंयकर आग से तीन घर धू-धू कर जल गए। घरों में लगी आग को बुझाने के लिए सीमांत क्षेत्र में तैनात सेना, आईटीबीपी और बीआरओ ने लगातार कार्रवाई शुरू की। मेहर गांव में लगी आग की सूचना रात को ही जोशीमठ फायर सर्विस और पुलिस को मिलने पर फायर सर्विस और पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। फायर सर्विस,सेना, आईटीबीपी, बीआरओ के संयुक्त प्रयास से अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। सीमांत क्षेत्र और मेहर गांव में शीतकाल में इस समय कोई नहीं रहता है। ग्रामीण इस समय अपने शीतकालीन प्रवास गांव क्षेत्र में रहते हैं। इसलिए घरों में लगी आग से कोई...