पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। सीमांत में मानसिक रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि जिले भर में अब तक तीन हजार के करीब लोग मानसिक रोग से ग्रस्त पाए गए हैं। बताया कि दवा के साथ-साथ रोगियों काउंसलिंग कर उन्हें ठीक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की मानसिक समस्या होने पर बीमारी न छुपाए, बल्कि अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...