चम्पावत, अगस्त 8 -- सीमांत तल्लादेश मंच में चार दिन से संचार सेवा ठप है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल कनेक्टविटी नहीं होने के कारण बैंक ठप होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सीमांत तल्लादेश में पिछले चार दिनों से भारतीय स्टेट बैंक में कनेक्टिविटी ठप होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संचार सेवा बहाल न होने के कारण बैंक के लेनदेन और अन्य कार्य पूरी तरह प्रभावित हैं। बैंक शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि चार दिनों से कनेक्टिविटी न होने से बैंक का सर्वर काम नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। चम्पावत जा कर लोगों के बैंक के सारे कार्य किए जा रहे हैं। बैंक की कनेक्टविटी बीएसएनएल नेटवर्क से है जो आए दिन बाधित होती...