पिथौरागढ़, दिसम्बर 15 -- पिथौरागढ़। 14वीं वाहिनी आईटीबीपी में अंतरा सीमांत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अल्मोडा, शिमला और देहरादून की टीमों ने हिस्सा लिया। अल्मोड़ा और देहरादून के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें अल्मोड़ा ने 6-1 से देहरादून को हराकर ट्राफी में कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी विजय प्रकाश ने टीम मैनेजर, मैच रैफरी, विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोडा के अमित सिंह मेहता को सर्वोत्तम खिलाड़ी चुना गया। द्वितीय कमान अधिकारी विजय ने सभी जवानों से समय-समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को कहा। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी, जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...