पीलीभीत, मई 30 -- पूरनपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रांस शारदा क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती गांवों में कैंप लगाया गया। कैंप में गांव के पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीणों को कार्ड से मिलने की वाले लाभ के बारें में बताया गया। आयुष्मान मित्र हरीश माथुर ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर पात्र लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही 70 साल से अधिक आयु के लोगों को भी योजना का लाभ दिया गया। कैंप रोजाना अलग-अलग गांवों में लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...