पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर, संवाददाता। पूरनपुर में नेपाल सीमा के पास स्थित गांव बैल्हा के एक घर से मिशनरी साहित्य समेत बाइबल और फोटो मिले हैं। पुलिस ने दो ग्रामीणों की निशानदेही पर यह साहित्य बरामद किया है। इस सामग्री को पुलिस अपने साथ ले गई है। वहीं आल इंडिया पंजाबी वेलफेयर काउंसिल का दावा है कि पुलिस ने भूसे के ढेर से करीब 500 बाइबिल बरामद की। पुलिस ने इनकी संख्या सात से आठ बताई है। नेपाल सीमा से सटे गांव में पिछले दिनों धर्मांतरण का मामला गरमाया था। इसमें लगातार दो-तीन दिन तक कई संगठनों ने जांच की थी। बाद में गुरुद्धारे में धर्म के प्रति ईमानदार रहने को प्रेरित करने के लिए एक धार्मिक आयोजन भी किया गया था। अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोगों के साथ पहुंची पुलिस ने बैल्हा के एक घर से लाल कपड़े में बंद मिशनरी साहित्य व बाइबिल बरामद ...