पीलीभीत, सितम्बर 7 -- बाढ प्रभावित गांवों में केंप लगाकर लोगों को दवा देने के आदेश के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत माधोटांडा सीएचसी की टीम ने सीमांत गांव कुतिया कवर में कैंप लगाया। यहां पर आए लोगों से उनकी जानकारी कर जांच कराई गई। जांच के बाद दवा दी गई। मौजूदा समय में बुखार के अलावा खुजली के काफी मरीज सामने आए। सभी को उपचार देने के साथ ही बचाव के तौर तरीकों को बताया गया। इस दौरान माधोटांडा सीएचसी के फार्मासिस्ट प्रदीप सिंह के अलावा अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...