पीलीभीत, जुलाई 8 -- नेपाल सीमा पर बिना पंजीकरण और वैद्य प्रपत्र के संचालित एक क्लीनिक को सील किया गया है। संचालक को इसके लिए नोटिस जारी कर तलब किया गया। इसके अलावा शिकायत पर माधोटांडा के एक आई अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहां पर आंख का आपरेशन होने की बात कही गई थी। जांच में आपरेशन के उपकरण मौके पर न होने का दावा किया जा रहा है। कलीनगर और पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बिना पंजीकरण के अस्पताल और क्लीनिकों के संचालन को लेकर लगातार शिकायतें हो रही हैं। वहीं डीएम की ओर से भी कार्रवाई के निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं। सीएमओ ने इसके लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। सीएमओ के आदेश पर एमओआईसी ने गत दिवस नेपाल सीमा पर स्थित गांव बंदरबोझ में जाकर जांच की। यहां पर एक क्लीनिक संचालित होता पाया गया। मौके पर मौजूद लो...