विकासनगर, जून 16 -- रुद्र सेना की सोमवार को सीमांत क्षेत्र किरोली तप्पड़ में हुई बैठक में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की गई। वक्ताओं ने कहा कि बाहरी लोग अवैध तौर पर घुसपैठ कर हिमाचल प्रदेश के रास्ते चाईंसील क्षेत्र में घुस रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही सांद्रा वन गुर्जरों का जमावड़ा हुआ, जबकि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी। कहा कि एक माह में अवैध घुसपैठ बंद नहीं होने पर रुद्र सेना बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिना अनुमति के वन गुर्जर स्थाई तौर पर निवास करने लगे हैं। अपने निवास स्थल के लिए सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। सरकारी जमीन पर हुए कब्जों को हटाने में राजस्व विभाग असमर्थ साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी बाहरी वन गुर्जर निवास कर रहे...