पीलीभीत, मई 18 -- इंडो नेपाल क्षेत्र के सीमांत इलाके में धर्मांतरण के मामले में प्रशासनिक जांच पूरी कर ली गई है। इसकी एक रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन ने जिला प्रशासन को भेज दी है। इसमें 35-40 लोगों से बातचीत और बयान का पूरा ब्योरा दिया गया है। साथ ही लगातार निगरानी बनाए रखने की बात कही गई है। नेपाल सीमा पर धर्मांतरण का मामला पिछले दिनों तूल पकड़ गया था। इस मामले में 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद लखनऊ से आए एक शिष्टमंडल ने डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अभिषेक यादव से मुलाकात कर जानकारियां देकर अपनी आशंकाएं व सुझाव दिए थे। इस पर डीएम और एसपी ने तहसील प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। वहीं शनिवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने भी नेपाल सीमावर्ती गांवों में जाकर अपनी जांच पड़ताल की। ग्रामीणों से संवाद भी किया और जानकारियां जुटाई। ट्रांस...