पीलीभीत, जुलाई 4 -- विद्यालय विलय होने का विरोध अब नेपाल सीमा पर भी होने लगा है। यहां के ग्रामीण भी बाढ़ और कटान का हवाला देकर छात्रों को दूसरे गांव के स्कूल में भेजने को तैयार नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विरोध जताया है। जनपद में 50 बच्चों से कम नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों को किसी दूसरे विद्यालयों में विलय किये जाने के शासनादेश के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज होता जा रहा है। अब यह विरोध नेपाल सीमा तक गूंजने लगा है। ग्राम पंचायत शास्त्रीनगर के प्राथमिक विद्यालय का किसी दूसरे विद्यालय में विलय होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने बच्चों के साथ शास्त्रीनगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस फैसले को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...