पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पूरनपुर। नेपाल और उत्तराखंड बॉर्डर पर प्रतिबंधित दवाओं और सीरप को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए डीआई ने टीमों का गठन कर दिया है। बता दें कि एक दिन पूर्व पूरनपुर के कढैरचौरा में प्रतिबंधित सीरप बिक्री करते धरा गया था। औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य ने पूरनपुर के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान गांव कढैरचौरा के आशिक मेडिकल स्टोर पर जांच के दौरान कफ सीरप की बिक्री होते मिली थी। यही नहीं प्रतिबंधित दवाएं भी रखी हुई थी। डीआई ने बताया कि मेडिकल स्टोर से तीन कफ सीरप बरामद हुए। बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नशीली दवाओं का नमूना लिया गया है। जांच को भेजा गया है। साथ ही उत्तराखंड और नेपाल से सटे क्षेत्रों में दवाओं की चेकिंग कराई जा रही है। टीमें लगाई गई हैं। पांच साल से कम आयु के मरीज को कफ सीरप प्रतिब...