पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- धारचूला, संवाददाता। धारचूला तहसील के दूरस्थ ग्राम सभा खेला निवासी धीरेंद्र धामी को अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से मथुरा में पुरस्कृत किया गया है। इससे उनके गृहक्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने अपने बेटे धीरेन्द्र और उनके परिजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। लांस नायक धीरेंद्र सिंह धामी भारतीय सेना में गोरखा राइफल में हैं। वे 15 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर में अग्रिम पोस्ट पर संतरी थे। वहां तब घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने अचानक उनकी पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमें एक आतंकवादी को ढेर किया। 12 फरवरी 2025 को मथुरा में कार्यक्रम में वीएसएम जनरल आफिसर कमांडिंग उत्तर कमान लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने उन्हें सेना मेडल ...