अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर रेल परिचालन पर लगातार बना हुआ है। मंगलवार को भी आनंद विहार दिल्ली से जोगबनी आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे 30 मिनट विलंब से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं कोलकाता से जोगबनी जाने वाली चित्तपुर एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रहने से ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर यात्रियों और उनके परिजनों पर पड़ रहा है। सीमांचल एक्सप्रेस बीते पांच दिनों से लगातार विलंब से चल रही है। पहले तीन दिनों में ट्रेन साढ़े तीन से चार घंटे तक लेट रही, जबकि मंगलवार को देरी कुछ कम रही, लेकिन यात्रियों की परेशानी बरकरार रही। सुबह से ही फारबिसगंज स्टेशन परिसर में यात्रियों क...