नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पार्टी छोड़कर विपक्षी खेमे का रुख किया और अब पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी जेडीयू से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि संतोष कुशवाहा जेडीयू की सदस्यता से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल होंगे। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वे तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी जॉइन कर सकते हैं। सीमांचल क्षेत्र में संतोष कुशवाहा का खासा रसूख है, वह दो बार पूर्णियां से जेडीयू के टिकट पर सांसद रह चुके हैं। 2013 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर जेडीयू का दामन थामा था अब एक दशक बाद फिर संतोष कुशवाहा नई सियासी पारी खेलना चाहते हैं।धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा ...