पटना, नवम्बर 14 -- सीमांचल के चार जिलों की 24 में 6 सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम आगे चल रही है। खास बात यह है कि इन 6 सीटों में 5 सीट वही हैं जहां 2020 में उनके टिकट पर पांच विधायक जीते थे और बाद में अख्तरुल ईमान को छोड़कर चार विधायक लालू यादव और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे। ओवैसी की पार्टी ने ना सिर्फ 2020 की जीती पांच की पांच सीटों पर बढ़त हासिल की है बल्कि किशनगंज की एक नई सीट को भी जीतती दिख रही है। छह में तीन सीटों पर 20 हजार से ऊपर का मार्जिन है, जिसे माना जा सकता है कि ओवैसी की पार्टी जीत ही जाएगी। ओवैसी की पार्टी से अररिया जिले की जोकीहाट सीट से मुर्शीद आलम 21 राउंड के बाद 22707 वोट के अंतर से आगे हैं। पूर्णिया जिले की अमौर सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान 24 राउंड के बाद 34411 और बायसी ...