पूर्णिया, जून 24 -- बायसी, एक संवाददाता।नेपाल की तराई एवं सीमांचल के जिले में लगातार हो रही बारिश से महानंदा, कनकई एवं परमान नदियों के जलस्तर में वृद्धि होना शुरू हो गया है। मानसून के आने के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ की आहट आने लगी है। निचली महानंदा उप प्रमंडल पूर्णिया केंद्रीय जल आयोग क्षेत्र के अधिकारी लक्ष्मी उरांव ने बताया कि किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा का डेंजर लेवल 66.000 है, जबकि सोमवार की शाम महानंदा के जलस्तर में हल्की वृद्धि के बाद 63.820 मीटर हो गया जो खतरे के निशान के काफी नीचे है। दूसरी और पूर्णिया जिले के डेंगराह घाट में डेंजर लेवल 35.650 मीटर है, लेकिन सोमवार की शाम जलस्तर में हल्की कमी के 33.700 मीटर है जो खतरे के निशान के करीब दो मीटर नीचे है। पश्चिम बंगाल के चरघरिया में कनकई नदी का डेंजर लेवल 46.940 मीटर है...