पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- बिहार की सुरक्षा एवं संरक्षा पर विचार के लिए सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया में राज्य भर के वरीय पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लगने वाला है। यह पहला अवसर होगा जब पुलिस महकमे के वरिष्ठतम अधिकारियों के साथ प्रदेश के गृह मंत्री (सम्राट चौधरी) बैठक करेंगे। पूर्णिया में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी के लिए जिला पुलिस ने तैयारी भी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर सकते हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए तारीख और स्थान पर हालांकि फाइनल मुहर बाकी है। हालांकि, पूर्णिया के एक प्रतिष्ठित होटल में 14 एवं 15 दिसंबर को इसके होने की प्रबल संभावना है। इसमें सीमांचल समेत राज्य की आंतरिक सुरक्षा के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महकमे के...