अररिया, नवम्बर 6 -- अररिया,निज संवाददाता। कांग्रेस के स्टार प्रचारक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सीमांचल-कोसी में पहली चुनावी सभा गुरुवार को अररिया में होगी। अररिया शहर के आजाद एकेडमी स्कूल मैदान में आयोजित यह सभा दिन के दो बजे होगी। सभा को राहुल के साथ ही महागठबंधन के अन्य नेता भी संबोधित करेंगे। इसके पहले राहुल 11 बजे पूर्णिया के कसबा में चुनावी सभा करेंगे। जबकि शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी फारबिसगंज के द्विजदेनी हाई स्कूल में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेगें।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अररिया के आजाद एकेडमी स्कूल मैदान में होने वाली सभा को लेकर तैयारी का जायजा लेने बुधवार को कांग्रेस के बड़े नेता सभास्थल पर पहुंचते रहे। एआईसीसी सचिव शाहनवाज आलम, कुणाल चौधरी, जिलाध्...