अररिया, अगस्त 3 -- प्रभावित वोटरों को दस्तावेज जमा करने के लिए मिले अतिरिक्त समय 11 दस्तावेजों की सूची में आधार और राशन कार्ड को स्पष्ट रूप से वैध माने अररिया, निज संवाददाता आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने सीमांचल में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची से लाखों लोगों के नाम काटे जाने को 'लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला करार दिया है। आप के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग का दावा है कि एसआईआर का मकसद मतदाता सूची को शुद्ध करना है, लेकिन सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, कटिहार,अररिया और किशनगंज में 7.33 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गये।इनमें अधिकांश मुस्लिम समुदाय से हैं। यह संयोग नहीं बल्कि सियासी साजिश है। चंद्र भूषण ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार सीमांचल में मुस्लिम...