कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाह्न पर कटिहार में भी उनके समर्थक सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्णिया सांसद के सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान के नेतृत्व में शहीद चौक से आक्रोश मार्च निकाला गया और यह आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए दुकानदारों,व्यापारियों और वाहन चालकों के बीच मखाना वितरण कर सांसद पप्पू यादव के मांगों का समर्थन देने का अपील करते हुए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान ने कहा कि मखाना बोर्ड की स्थापना कटिहार या पूर्णिया जिले में होना चाहिए क्योंकि 70 से 80 फ़ीसदी मखाना का उत्पादन इसी इलाके से होता है। लेकिन मिथिलांचल के कुछ नेता साजिश कर ...