पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर से घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है, जो लगातार 31 दिसंबर तक असर दिखाएगा। इसे देखते हुए विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। खास बात यह है कि तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन लगातार कोहरा, नमी और ठंडी हवा के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 9.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में आई गिरावट और दिन में अपेक्षित गर्माहट न मिलने से लोगों को दिनभर कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति स्पष्ट रूप से शीत द...