पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सर्किट हाउस परिसर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने केंद्रीय मंत्री को भगवा वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपना अंगवस्त्र उतारकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अर्पित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मुलाकात में सीमांचल क्षेत्र में बढ़ रही बांग्लादेशी घुसपैठ, लव जिहाद और धर्मांतरण की गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इन प्रवृत्तियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीमांचल हिंदू संस्कृति और राष्ट्र की अस्मिता का प्रहरी है, इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। बिहार प...