अररिया, सितम्बर 27 -- अररिया, निज संवाददाता ऑल इंडिया मजलिस- ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपको गुमराह नहीं होना है। बल्कि हक व इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली एआइएमआइएम का समर्थन देना है। ओवैसी ने कहा कि मजलिस सीमांचल के लोगों के अधिकार के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रही है। आपके विश्वास व वोट से ही हम सीमांचल के अधूरे विकास को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मजलिस गरीबों, वंचितों व अल्पसंख्यकों की आवाज है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों का वोट लेने वाले सीमांचल की गरीबी,बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर प्रयास कोई नहीं किया। सीमांचल के इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए एआइएमआइएम आगे बढ़ी है। सीमांचल में कोई घुसपैठिया नहीं हैं सब यहीं के हैं। उन्होंने कहा कि हम बिहार को मजबूत ...