किशनगंज, नवम्बर 15 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का जीत रिकॉर्ड सीमांचल में दोबारा बरकरार रखकर महागठबंधन को राजनीतिक संदेश देने का काम किया है। जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 2020 से जुड़े विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र से जुड़े जिन पांच विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, और जोकी हाट से एआईएमआईएम के पांच विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में उक्त पांचों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर मतदाताओं के बीच दोबारा अपनी राजनीतिक पकड़ को बरकरार रखने में सफल रहा। ज्ञात हो कि एआईएमआईएम के टिकट पर बहादुरगंज से मो. तौसीफ आलम कोचाधामन से सरवर आलम, अमौर से अख्तरुल ईमान, बायसी से गुलाम सरवर एवं जोकी हाट विधानसभा क्षेत्र से मो. मुर्शीद आलम विधायक के तौर पर...