पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय से सीमांचल क्षेत्र के विकास को लेकर दो अलग-अलग सवाल पूछे। उन्होंने विशेष रूप से पूर्णिया जैसे ज़िलों में लघु और मध्यम उद्यमों के विस्तार, स्थानीय युवाओं के स्वरोजगार, एमएसएमई क्लस्टर विकास और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल की स्थापना जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। सांसद ने अतारांकित प्रश्न के तहत एमएसएमई मंत्री से पूछा कि क्या सीमांचल में एमएसएमई के विस्तार और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की कोई योजनाएं हैं? क्या सरकार इस क्षेत्र को एमएसएमई क्लस्टर के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है? इसके साथ ही उन्होंन...