किशनगंज, नवम्बर 8 -- किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा हाई स्कूल मैदान में ओवैसी ने की जनसभा किशनगंज। एक प्रतिनिधि एआइएमआइएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल की जनता के साथ किसी दल की सरकार ने न्याय नहीं किया। पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सीमांचल में कहीं भी विकास नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेजों की कमी की वजह से कोचाधामन के 90 फीसदी युवा 12वीं तक और उसके बाद की पढ़ाई मुकम्मल नहीं कर पर पा रहे हैं और पढ़ाई छोड़ कर रोजगार और मेहनत करने के लिए अन्य राज्यों में पलायन के लिए मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...