पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। देश में मक्का के कटोरा के तौर पर सीमांचल की पहचान बनती जा रही है। रबी के मौसम में सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिला में 3 लाख 82 हजार 886 हेक्टेयर में मक्के की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक खेती का लक्ष्य है। पूर्णिया जिला में सबसे अधिक 1 लाख 19 हजार 438 हेक्टेयर में मक्के की खेती का लक्ष्य है। पूर्णिया में लक्ष्य के विरुद्ध 43 हजार हेक्टेयर यानी 36 प्रतिशत रकबा में मक्के की बुआई भी हो चुकी है। सीमांचल में पूर्णिया जिला में मक्के का सबसे अधिक उत्पादन होता है। दूसरे पायदान पर अररिया जिला है। रबी सीजन में अररिया जिला में 1 लाख 02 हजार 512 हेक्टेयर में मक्के की खेती का लक्ष्य है। इसी तरह कटिहार जिला में 92 हजार 84 हेक्टेयर...