पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीमांचल प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रथम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित संजीव कुमार सिंह विधान पार्षद , सदर विधायक विजय खेमका, विधायक अमौर अख्तरूल ईमान, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं जिला पार्षद प्रतिमा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत सम्मान कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ख्याति प्राप्त विशिष्ट शिक्षक किशोर कुमार राय उर्फ गुलू दा, विजय दास, अमित कुंवर, रंगकर्मी अंजनी श्रीवास्तव एवं दिव...