अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में जहां सीमांचल सहित पूरे राज्य में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं महागठबंधन के सभी घटक दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालत इतनी खस्ता हो गई है कि राजद केवल 25 और कांग्रेस पूरे राज्य में केवल छह सीटें जीतने में कामयाब हो पाई। हालांकि सीमांचल के सभी चारों जिलों में एनडीए का प्रदर्शन कुल मिलाकर बेहतर रहा। ये अलग बात है कि एनडीए को अररिया में दो सीटों का नुकसान हो गया। भाजपा और जदयू दोनों को अररिया में अपनी एक एक सीट गंवानी पड़ी। घोषित परिणाम के मुताबिक सीमांचल की कुल 24 सीटों में से 14 पर एनडीए की जीत हुई। जिसमें भाजपा सात, जदयू पांच और लोजपा दो सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही। भाजपा ने अररिया की नरपतगंज और सिकटी, पूर्णिया की पूर्णिया सदर, बनमनखी, कटिहा...