अररिया, जुलाई 10 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। बुधवार की रात जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर खूनी संघर्ष देखने को मिला। देखते ही देखते स्टेशन पर भगदड़ मच गया ।खून से लथपथ कई लोगों को देखने के बाद यह समझ नहीं पा रहे थे लोग की आखिर घटना क्या घटी है । दरअसल सीमांचल ट्रेन में जनरल बोगी में बैठे इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग एवं उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी गई । खून को देख स्थानीय लोग स्टेशन पर आक्रोशित हो गए और अफरा तफरी का माहौल होने लगा। हालांकि आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी । मगर आरपीएफ कर्मियों ने भीड़ से आरोपी को बचाकर कार्यालय तो ले गया मगर आक्रोषितों की भीड़ कार्यालय पर धमक कर उसे सौपने की जिद पर अड़ गए । इस दौरान सूचना पर आध...