अररिया, अक्टूबर 7 -- केंद्र और राज्य सरकार एएमयू किशनगंज के लिए शेष धनराशि तत्काल जारी करे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, पलायन और असमानता जैसी समस्याओं से घिरा है सीमांचल: बीवाईओ अररिया, निज संवाददाता सीमांचल क्षेत्र वर्षो से गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा,पलायन और असमानता जैसी समस्याओं से घिरा हुआ है। लेकिन राज्य और केंद्र सरकारों की नीतियों में इसे कभी भी गंभीर प्राथमिकता नहीं दी गई।यह बातें बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन के जेनरल सेक्रेटरी फैसल बाबर ने सोमवार को प्रेस क्लब अररिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि विकास शोध संस्था आद्री के अनुसार अररिया जिले की गरीबी दर लगभग 52 प्रतिशत और पूर्णिया जिले की 50 प्रतिशत से अधिक है।यह बिहार ही नहीं बल्कि देश के पिछड़े इलाकों में गिनी जाती है। किशनगंज की साक्षरता दर 55 प्रतिशत पूर्णिया की ...