हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 5 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के महागठबंधन में एंट्री की चर्चा चल रही है। ओवैसी और तेजस्वी यादव के संभावित गठजोड़ से सत्ताधारी दल एनडीए में खलबली मच गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इनकी कोशिश सीमांचल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बनाने की है। मंगल पांडेय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सीमांचल के किशनगंज में सबसे अधिक 67 फीसदी मुसलमान मतदाता हैं। इसके बाद कटिहार में 38 फीसदी, अररिया में 32 फीसदी और पूर्णिया में 30 फीसदी मुसलमान वोटर हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग से केरल में गठजोड़ कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और उसके साथ रहने वाले राजद का मंसूबा सीमांचल को अशांत कर विद...