पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया, धीरज। अब दिल्ली दूर नहीं है। सीमांचल की जनता को छठ का तोहफा मिल गया है। पूर्णिया से दिल्ली के बीच हवाई सेवा की 26 अक्टूबर को शुरूआत हो रही है। टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। इंडिगो की एयर बस रोजाना पूर्णिया से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली है। दिल्ली से 10.45 में चलकर 12:50 में यह फ्लाइट पूर्णिया पहुंचेगी। फिर यही विमान दोपहर 13:50 में रवाना होकर 15:55 में दिल्ली पहुंचेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने पूर्णिया-दिल्ली के बीच 26 अक्टूबर से हवाई सेवा की शुरूआत की पुष्टि की है। इसको लेकर आज से ही बुकिंग भी शुरू हो गयी है। बता दें कि 26 को ही खरना व्रत है। 27 को डूबते सूर्य और 28 को उगते सूर्य को लोग अर्घ्य देंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट की दीवार पर छठ पूजा की अलौकिक छटा को उकेरा गया है। जब उस दिन दिल्ली से लोग ...