पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीमांचल में अपराध जनित सम्पत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों पर नकेल कसने की पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। पूर्णिया रेंज में पड़ने वाले सभी चार जिलों से अब तक 18 अपराधियों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनकी सम्पत्ति जब्ती के लिए प्रक्रिया जारी कर दी गई है। इनमें पूर्णिया, अररिया एवं कटिहार से पांच- पांच तथा किशनगंज से तीन अपराधियों की सम्पत्ति की कुंडली खंगाल ली गई है। पुलिस मुख्यालय की इस दिशा में सख्ती के बाद पुलिस और भी अपराधियों की सम्पत्ति की डेटाबेस तैयार कर रही है। संभावना है कि कार्रवाई की जद में कुछ और नामों को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल लगातार सभी जिलों की समीक्षा करने में लगे हैं। ....पूर्णिया में पहले से चल रही कार्रवाई: पूर्णिया पुलिस...