किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी सीमांचल में 5 सीट जीतने से उत्साहित एआईएमआईएम प्रमुख सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज के रास्ते कटिहार पहुंचे। कटिहार के बलरामपुर में आयोजित जनसभा में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे सीमांचल के हक के लिए लड़ते रहेंगे। सीमांचल विकास के मामले में काफी पिछड़ा है। ओवैसी ने सीमांचल के आवाम को एआईएमआईएम पार्टी पर भरोसा जताते हुए 5 सीट जिताने को लेकर आभार प्रकट किया और कहा सीमांचल में विकास की गति तेज हो इसके लिए वे प्रयास करते रहेंगे। बंगाल के बागडोगरा से किशनगंज होते हुए ओवैसी सबसे पहले कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सबोधित किये। बागडोगरा में असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत करने पहुंचे एआईएमआईएम प्रद...