किशनगंज, दिसम्बर 18 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत अंतर्गत सिंघारी में बुधवार को एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों व पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में लोगों ने एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान तथा कोचाधामन से एमआईएम विधायक मो. सरवर आलम का माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि सीमांचल की जनता ने एमआईएम को पांच सीटों पर जीत दर्ज करवाई है,सीमांचल के हक की आवाज तथा दलित, अल्पसंख्यक तथा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हक की आवाज को पार्टी मजबूती के साथ उठाएगी। वहीं कोचाधामन के विधायक मो. सरवर आलम ने कहा कि कोचाधामन की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उनपर भरोसा किया है,उस पर खड़...