निज संवाददाता, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार जारी है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को किशनगंज के पोठिया में ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि सीमांचल आज काफी पिछड़ा हुआ है। किसी भी सरकार ने सीमांचल के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं किया है। हर क्षेत्र में सीमांचल पिछड़ा है। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा नहीं है, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज नहीं है। बेरोजगारी की वजह से यहां के युवक रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे सीमांचल के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मौके पर एआईएमआई के प्रत्याशी शम्स आगाज, मो. तसीरउद्दीन सहित कई नेता भी मौजूद थे। इससे पहले मंगलवार को ओवैसी ने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बरचोंद...