पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा के प्रदेश मंत्री सह सीमांचल के क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश कुमार को पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य बनने पर भाजपा नेता पंकज पटेल ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि स्वदेश कुमार भाजपा के काफी पुराने कार्यकर्ता है और पार्टी के बेनर तले समाजहित में काफी कार्य किए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नेता स्वदेश कुमार लगातार जिम्मेदार दायित्वों का निर्वहन कर संगठन और समाज में सामंजस्य स्थापित कर लोगों की सेवा करते रहे हैं। इनको पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाए जाने से समाज के कमजोर एवं जरूरत मंद को न्याय मिलेगा। पिछड़े वर्ग के लोगों के जनकल्याणकारी योजना उनके घर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि स्वदेश कुमार पार्टी के विचार सिद्धांत के प्रति सदैव समर्पित होकर काम करते रहे हैं...