पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, धीरज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सीमांचल के तीन जिलों के आठ विधासनभा क्षेत्रों से गुजरेंगे। मतदाता अधिकार यात्रा के दौराान वह कटिहार जिला के चार, पूर्णिया व अररिया जिला के दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक 23 जुलाई को बरारी, कोढ़ा, कटिहार, कदवा होते हुए वह पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के खखरैली पहुचेंगे। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 24 को सुबह वह बेलौरी, खुश्कीबाग, पंचमुखी मंदिर, रामबाग होकर कसबा विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। इसके बाद वह अररिया होते हुए नरपरगंज जाएंगे। इससे पहले भारत जोड़ यात्रा के दौरान राहुल गांधी किशनगंज होते हुए पूर्णिया पहुंचे थे। -सीमांचल मुस्लिम बहुत इलाका : --- -सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल है। खासकर कटिहार और अररिया में 50 प्रतिशत से अधिक ...