पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया, धीरज। बिहार में दूसरे चरण के तहत सीमांचल की 24 सीटों पर मतदान होने वाला है। सीमांचल में फतेह हासिल करने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोक दी है। गुरुवार को अररिया जिला के फारबिसगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पूर्णिया शहर में रोड शो। भाजपा के दिल्ली स्तर के नेता के द्वारा पूर्णिया शहर में पहली बार रोड शो किया गया। करीब दो किलोमीटर के रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरएन शाह चौक स्थित वीर कुंवर सिंह स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद शुरू हुआ रोड शो लखन चौक, खीरू चौक होते हुए जिला स्कूल के करीब आस्था मंदिर के समीप जाकर समाप्त हुआ। एक घंटे तक रोड शो के दौरान अमित शाह लोगों का अभिवादन करते रहे। बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो...