किशनगंज, नवम्बर 8 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि एआइएमआइएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलवा हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते हुए कहा सीमांचल की हकमारी हुई है। सीमांचल में कहीं भी विकास नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज के कमी की वजह से कोचाधामन के 90 फीसद युवा 12 वीं तक कि पढ़ाई मुकम्मल नहीं कर पर पा रहे हैं और पढ़ाई छोड़ कर रोजगार और मेहनत करने के लिए अन्य राज्य पलायन पर मजबूर हैं। मौके पर कोचाधामन के एमआइएमआएम प्रत्याशी सरवर आलम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...