अररिया, नवम्बर 10 -- पलासी (अररिय)। एक संवाददाता एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद उद्दीन औवेसी ने कहा कि सीमांचल की बदहाली में कांग्रेस, राजद व जदयू बराबर का हिस्सेदार हैं। आज सीमांचल की जनता अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा व सड़क के लिये तरस रही हैं। सीमांचल के लोगो के साथ सभी पार्टियों ने मात्र धोखा ही दिया हैं। वे सीमांचल की बदहाली को दूर करने के लिये हैदराबाद से यहां आप लोगो के बीच आये हैं। आप लोग सीमांचल की विकास के इस बार एआईएमआईएम के प्रत्याशी अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाएं। श्री औवेसी ने रविवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के राम नगर पंचायत के हाटगांव मदरसा मैदान में पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद मुर्शीद आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार वक्फ कानून लाकर हमारा मदरसा, मस्जिद, कब्रिस...