किशनगंज, नवम्बर 22 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता । बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र से जुड़े पांच विधानसभा क्षेत्र में जीत का परचम दोबारा लहराने पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में आम सभा का आयोजन कर सीमांचल के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। साथ ही एआईएमआईएम पर भरोसा के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त किया। शनिवार को लोहागड़ा हाट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल की बदहाली को दूर करने के साथ -साथ पलायन पर रोक एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक को सदैव सक्रिय रहकर क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करने को कहा। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल क्षेत्र से जुड़े पांच विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी एवं जो...