पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- अमौर, एक संवाददाता। सीमांचल के साथ जिस तरह से महागठबंधन ओर एनडीए भेदभाव व सौतेलापन करती आ रही है उससे उसी समय डटकर मुकाबला किया जा सकता है जब सीमांचल का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। उक्त बातें एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अमौर विधानसभा क्षेत्र के हफनिया दुलालगंज में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के समर्थन में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा सब कहते हैं ओवैसी को सीमांचल नहीं आकर हैदराबाद में रहकर उसे संभालना चाहिए जबकि उनलोगों को ये मालूम नही कि सीमाँचल ओवैसी का दिल है। जब से वे सीमांचल आए हैं। सभी पार्टियों की नींद हराम हो चुकी है। जिसके कारण तो उनके न चाहने पर भी एक के बाद सीमांचल को कार्यों को गति मिल रही है। इस बार का चुनाव आम चुनाव न...