पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा एक बार फिर जुमलों की बरसात साबित हुआ। सीमांचल की धरती को घुसपैठियों का अड्डा बताकर उन्होंने न केवल इस पूरे क्षेत्र का अपमान किया बल्कि यहाँ की मेहनतकश जनता की अस्मिता को भी ठेस पहुँचाई। बिजेंन्द्र ने कहा कि यह वही जनता है जो वर्षों से विकास और सम्मान की हकदार है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे केवल राजनीति का मोहरा बना दिया। बिजेंन्द्र ने याद दिलाया कि यह वही बिहार है जहाँ से प्रधानमंत्री ने 2014 में देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार और हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये का वादा किया था। लेकिन आज 11 साल बीत जाने के बाद भी न तो रोजगार आया और न ही गरीबों के खाते में पैसा पहुँचा। उल्टा, जब बेरोजगार नौजवान नौकरी ...